परिवार की खुशी में खुद को खो देती हो, पहला कौर गाय, दूजा ईश्वर, तीजा परिवार को देकर तुम खुद की थाली खाली रख लेती हो, बच्चों के साथ खेलने में अक्सर तुम हारने का भाव रखती हो, मगर ध्यान रखना कि… आस पास तुम्हारे सम्मान की किसी को फिक्र नहीं परम्परा की बेड़ियां बांध…
लड़की होना आसान है…अगर तुम अपनी ख्वाइशें दबा लो तो,लड़की होना आसान है..अगर तुम चुपचाप सब अपना लो तो,लड़की होना आसान है…अगर अपनी खुशी को छोड़ दो तो,कौन कहता है कि लड़की होना आसान नहींलड़की होना आसान है…अगर अपनों के लिए अपने आप को तोड़ दो तो।।