welcome to my website.

Own company.always support

Hello! I am a writer and poetess at heart. I believe that words have the power to heal, inspire, and connect us all. Through my poetry(Based on reality), I hope to touch your heart, make you laugh, and remind you that you are never alone. Thank you for joining me on this journey, and I can’t wait to share my words with you.

my words here to read-


One of my posts …you can see and read…

क्या जिन्दगी है जनाब लड़कियों की
यहां किसी को अपना दर्द बयां करने तक की इजाज़त नहीं आप बात करते हो अपने हिसाब से जिन्दगी जीने की..
यहां एक लड़की खुद सपने देखना सीखे उससे पहले उसे काजल बिंदी लगाना सिखाया जाता है
ससुराल के नाम पर उसे घर से रिहा कर दिया जाता है
और भेज दिया जाता है एक ऐसे कैदखाने में जहां उसका खुद का कोई अस्तित्व ही नहीं रह जाता है….


यहां बात हो रही है बंद दरवाजे की एक खिड़की की
पायल के नाम पर बेड़ियां बंधी एक लड़की की
क्यों आज भी ये समाज पीछे छूट सा गया है
देखो न बेटियों का दिल भी , टूट सा गया है
खाना बनाने में उसे इतना व्यस्त रखा जाता है ,
खुद को जो बनना है , वो भुला दिया जाता है
क्या हो गया जो भ्रूण हत्या पर रोक लगा दी गई
आज की बेटी को तो घुटन से जीते जी मार दिया जाता है
और बात करते हो समानता की … तो बता दू
बेटीयों को खाना पीना अच्छा देने से समानता नहीं आती
उसे भी आज़ादी दी जाए ,उसे भी अपने आप को साबित करने का मौका दिया जाए
क्यों खुदके डर के कारण , बेटियों के साहस को तोड़ दिया जाता है
क्यों उनके आगे बढ़ने पर उन्हें ससुराल मोड़ दिया जाता है
हर बार इजाज़त लेने सिर्फ बेटी ही क्यों आती हैं
क्यों एक लड़की पढ़ने जाने से रोक दी जाती है……


ये दुनियां की सोच जब भी मेरे समझ से परे हो जाती है
आंखें नम और घुटन लिए मेरी सांसे थम सी जाती है
आखिर कहां मिलेगा मेरे सवालों का जवाब …
कहां मिलेगा हम बेटियों को इंसाफ
हम रोज़ नए तानों से मिलते हैं
हम रोज यहां कांटो से चुभते है
ऐसी ज़िन्दगी से ज्यादा हमें, फांसी चढ़ जाना भाता है
इस तड़प के साथ हमसे अब रहा नहीं जाता है
अब रहा नहीं जाता है !!

Thank you for visiting and joining me on this journey.🖤🙏

Design a site like this with WordPress.com
Get started