लड़की होना आसान है…अगर तुम अपनी ख्वाइशें दबा लो तो,लड़की होना आसान है..अगर तुम चुपचाप सब अपना लो तो,लड़की होना आसान है…अगर अपनी खुशी को छोड़ दो तो,कौन कहता है कि लड़की होना आसान नहींलड़की होना आसान है…अगर अपनों के लिए अपने आप को तोड़ दो तो।।
ज़िंदगी तूने मुझे …अकेला चलना तो सिखाया पर अकेलेपन में रहते कैसे हैं? क्यों नहीं बताया ,तूने मुझे हर बात सुनना तो सिखाया पर अपनी बात को रखते कैसे हैं ?क्यों नहीं बताया ,तूने मुझे लोगों को समझना तो सिखाया परमुझे कौन समझेगा ?ये, क्यों नहीं बतायामाना गलती मेरी ही होती है हर बार परइस…