ममता की छांव में और मां के पांव मेंजो सुकून मिलता है,मुझे वो सुकून चाहिए!उनकी गोद में सोकर ,बेझिझक रोकरजो सुकून मिलता है,मुझे वो सुकून चाहिए!माना वक्त थोड़ा खराब है पर तू मुझ पर यकीन रख,बहुत बातें अधूरी है लेकिन, तू थोड़ा सब्र कर,फिर से डाट ना तू..मुझे वो पहले वाली डाट चाहिएतेरे गले लग…
लड़की की इज्जत से खिलवाड़ कर जाते हैं… किसी एक के कारण हर लड़का यहां बदनाम हैअरे इतने बुरे भी नहीं, लड़के भी इंसान हैं।तुम वहां मत जाना, वहां लड़के बैठे हैअरे बैठे हैं तो बैठे हैं, वो तुम्हे कहां कुछ कहते हैंसोच उनकी गन्दी है.. उनसे बात मत किया करोइतने गलत भी नहीं है…