शर्त है चलते रहना हर कदम तुम साथ रहना….. चलते रहना थक जाऊं कभी मैं तो तुम संभाल लेना कभी तुम भी हो मायूस तो बता देना और दो कदम ही सही…. मेरे साथ चलना दुनिया से लड़ जाऊंगी तुम्हारे लिए, शर्त है कि बस चलते रहना कदम लड़खड़ाते हो अगर तो तुम पास रहना…
तेरे बिना ये घर कहां घर लगता हैतू नहीं है यहां, तो मुझे डर लगता है,अब तो सूना सूना जिन्दगी का सफर लगता हैतेरे बिना ये घर कहां घर लगता है!तुझसे लड़ाई करके तुझे परेशान करती थीमां मैं सचमुच तुमसे बहुत झगड़ती थीये सब ज्यादा लाड प्यार का असर लगता हैतेरे बिना ये घर कहां…