मिलना न मिलना तो नसीब की बात हैतुम हार मान कर यूं रिश्ता मत तोड़ोतुम आस का दामन मत छोड़ो!माना बिखर रहा है रिश्ता दूर जाने के डर सेपर तुम सच से मुंह मत मोड़ोआस का दामन मत छोड़ो!!
तेरा पाना तेरा खोनातेरा होना या ना होनातेरा लेना तेरा देनातेरा सब कुछ, तेरी सेनातेरा ही मैं, तेरा ही सबतू दिखता नहीं, तू है अंधेरातेरा उजाला, तेरा सवेरातेरी काया तेरी मायासबकुछ तेरा काल हैसब समय का चाल हैसब समय की चाल है!!