ख़ुद को आवाज़ लगाकर देखें
खुद को खुद के साथ पाओगे
गिर गए जो ख़ुद की नजर में,
चाह कर भी कभी उठ न पाओगे
लोग नही देंगे साथ तुम्हारा कब तक उनसे आस लगाओगे
तुम उठो चलो, मेहनत करो, यकीनन आसमान छू जाओगे
बस खुद को आवाज़ लगाकर देखो
खुद को खुद के साथ ही पाओगे!!
Leave a comment