ममता की छांव में और मां के पांव में
जो सुकून मिलता है,मुझे वो सुकून चाहिए!
उनकी गोद में सोकर ,बेझिझक रोकर
जो सुकून मिलता है,मुझे वो सुकून चाहिए!
माना वक्त थोड़ा खराब है पर तू मुझ पर यकीन रख,
बहुत बातें अधूरी है लेकिन, तू थोड़ा सब्र कर,
फिर से डाट ना तू..मुझे वो पहले वाली डाट चाहिए
तेरे गले लग जाने में जो सुकून मिलता है
मुझे वो सुकून चाहिए!
देख ना तू तेरी बेटी कितनी मायूस सी रहती है
वो ज़िद करने वाली लड़की
अब जरूरत पर भी कुछ नहीं कहती है
मुझे वो तेरा पहले वाला प्यार चाहिए
तुमसे बातें करके जो सुकून मिलता है
मुझे वो सुकून चाहिए!
तुझसे रूठकर तुम्हें ही गले लगाना
तेरा वो मुझे मारने के बाद बहलाना
अब इस दुनिया में मुझे बस तेरा साथ चाहिए
तेरा मेरे पास होने से जो सुकून मिलता है
मुझे वो सुकून चाहिए!!
Leave a comment