लड़की की इज्जत से खिलवाड़ कर जाते हैं…
किसी एक के कारण हर लड़का यहां बदनाम है
अरे इतने बुरे भी नहीं, लड़के भी इंसान हैं।
तुम वहां मत जाना, वहां लड़के बैठे है
अरे बैठे हैं तो बैठे हैं, वो तुम्हे कहां कुछ कहते हैं
सोच उनकी गन्दी है.. उनसे बात मत किया करो
इतने गलत भी नहीं है यार, इनको थोड़ा तो समझा करो
Then listen,
बेरोजगारी के चलते वो अन्दर से टूट जाता हैं
और ये समाज फिर उसको निकम्मा बताता है।
बड़े होते ही घर की जिम्मेदारी उठाता है।
पिता जैसा बनने की होड़ में …..
अपनी ख्वाहिशों का दबाता है
दर्द कितने भी हो, रो नहीं सकता
लड़का है, कमजोर हो नहीं सकता
दिल टूट जाने पर, उफ्फ भी नहीं,
एक लड़का चैन से सो नहीं सकता !!
(Please Don’t defame boys)
Leave a comment