थोड़ा वक्त लगेगा समझने में,
थोड़ा वक्त लगेगा संभलने में,
एक बार में नहीं बनता कुछ भी ..
थोड़ा वक्त लगेगा उसे बनने में,
क्यों दर दर ठोकर खाता है,
क्यों खुदको तू ठुकराता है,
दिन भर मेहनत कर ले तू
मेहनत से क्यों घबराता है,
थोड़ा थोड़ा जुड़ता है,
एक पूरा किस्सा बनने में,
एक बार में नहीं बदलेगा कुछ भी
थोड़ा वक्त लगेगा बदलने में
थोड़ा वक्त लगेगा समझने में,
थोड़ा वक्त लगेगा संभलने में !!
Leave a comment